उतरौला(बलरामपुर)शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई।
इस दौरान सभी अधीनस्थ अधिकारियों को समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों को समय के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।समाधान दिवस पर कुल 33 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष मामलों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर स्थलीय जांच के उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया।
मोहल्ला पटेल नगर निवासी मोहम्मद शमीम ने नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा मोहल्ला सुभाष नगर स्थित ककरहवा ईदगाह के रास्ते पर कचरा डंप करने की शिकायती पत्र दिया है।दिए गए पत्र मे कहा कि उपरोक्त ईदगाह आबादी से सटा हुआ है जिससे कचरे के ढेर से उठने वाली दुर्गन्ध से वहां के बाशिन्दों व राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।जनहित में कूड़े के ढेर को तत्काल हटाया जाए।तथा रमजान शरीफ के पवित्र माह के मद्देनजर वार्ड संख्या 23 मेन ध्वस्त नालियां व उजड़े इंटर लाकिंग की मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित की जाए।
उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने प्रार्थना पत्र देकर शहर में नवीन सब्जी मंडी की स्थापना एंव उतरौला से सादुल्ला नगर ,मनकापुर,अयोध्या ,प्रयाग राज एंव देवी पाटन शक्ति पीठ मंदिर तक परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की है। थाना रेहरा के ग्राम नथई पुर कानून गो निवासी ननकू ने प्रार्थना पत्र देकर हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश के नाम पर लिए गए नौ हजार रूपए वापस दिलाने एंव चकमार्ग गाटा संख्या 117 व 119 जिस पर अवैध कब्जा है उसे खाली कराने, पीड़ित ने जान माल की सुरक्षा संभव न होने पर आत्म हत्या करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। थाना थाना श्रीदत्तगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बदवलिया मौजा बरगदही बरगदही निवासिनी नूरजहां पत्नी कमर अली ने प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी नसीब अली पुत्र आमिर अली बसीर अली पुत्र आमिर अली के द्वारा अपने दबंगई के बल पर 5 नलों के पानी को नाली में जाने से रोका जा रहा है जब प्रार्थिनी शिकायत लेकर विपक्षी के घर गई तो उसको गाली गलौज देकर भगा दिया और कहा कि जाओ जो तुमको करना है वह करो मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं जिसको लेकर प्रार्थी ने तहसील दिवस में जिला अधिकारी बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर नल का पानी जाने के लिए मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know