जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन आयोजित

पूर्ण गणवेश में निकलें सैकड़ों स्वयंसेवक,संघ धोष संग नगर भ्रमण कर पहुचे उद्गम स्थल

पुष्प वर्षा के बीच हुआ स्वयंसेवक का स्वागत

जौनपुर। जनपद के शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय से रविवार को पूर्ण गणवेश पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के पूर्व एकत्रीकरण के दौरान पूर्ण गणवेश में 6 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। 

क्षेत्रीय मार्ग प्रमुख पूर्वी उ प्र राजेन्द्र सक्सेना ने कहा कि पथ संचलन सामाजिक एकता के साथ समाज में शक्ति के संचार का माध्यम भी है। अध्यक्षता डा एस एल गुप्ता ने किया। पथ संचलन चिकित्सालय से निकल स्वामी विवेकानंद तिराहा, पुरानी बाजार, घासमंडी चौक, चूडी मोहल्ला, पुराना चौक, एराकियाना चौक, कोतवाली चौक, जेसीज चौक, नई आबादी एवं योगीनाथ तिराहा होते हुए अपने उद्गम स्थल पर पहुंच समापन हुआ। इस दौरान शाहगंज, खुटहन एवं सुईथाकलां ब्लाक के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में हिस्सा लिया। आगे आगे भारत माता के तैलचित्र से सुसज्जित वाहन चलता रहा। संघ धोष के साथ स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुये नगर भ्रमण किया।इस दौरान जिला सामाजिक समरसता प्रमुख जौनपुर अवधेश कुमार पाण्डेय, तहसील पथ संचलन प्रमुख मुकेश जी, नगर शारीरिक प्रमुख, संचलन सह प्रमुख एवं खण्ड प्रचार प्रमुख सोंधी आनन्द बरनवाल, नगर संघचालक दिलीप कुमार, जिला कार्यवाह रजनीश उपाध्याय, संघचालक सर्वेश चन्द्र, खण्ड कार्यवाह हनुमान प्रसाद, अखिलेश चन्द्र मिश्र, रामसागर, धर्मेन्द्र कुमार और नगर प्रचारक नरेन्द्र जी, नगर संघचालक दिलीप कुमार, जिला कार्यवाहक रजनीश उपाध्याय, गोपाल बरनवाल, प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि टपू, श्रवण अग्रहरि, रुपेश जायसवाल, अनिल मोदनवाल, दिनेशकांत यादव, अरुण अग्रहरि, सर्वेश चन्द्र शास्त्री, भुनेश्वर मोदनवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, नीरज अग्रहरि, साहिल अग्रहरि, ईशु सिंह, ईशान राम, हनुमान प्रसाद, शान्ति भूषण मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक सम्मिलित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने