जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने मनाया होली मिलन समारोह

जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का होली मिलन समारोह नगर के सुतहटी चौराहा स्थित बैंकर प्लाजा के विशाल सभागार में हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ।इस समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद बैंकर ने किया। जहां कार्यक्रम की शुरुआत आयुष गिरि द्वारा वंदेमातरम् गीत के साथ हुआ।
           
इस मौके पर मुख्य अतिथि पंकज जायसवाल ने कहा कि सभी वैश्य परिवार एकजुट होकर होली का त्यौहार आपस में भाईचारे का त्यौहार है। हम सभी को अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक—दूसरे को गले लगाते हैं। रोटी और बेटी के संबंध रखते हुए वैश्य परिवार ने आग्रह किया कि सभी एकजुट होकर अपने वैश्य परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य करें। आने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें तभी समाज में एकजुटता होकर वैश्य परिवार को आगे बढ़ाने का कार्य करें।विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता ने होली की बधाई देते हुये होली गीत गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अरविंद बैंकर ने आए सभी लोगों को अबीर लगाते हुये गले लगकर बधाई दिया। गुलाब यादव ने भजन प्रस्तुत किया तो सत्येंद्र अग्रहरी एवं आयुष गिरी ने होली गीत गाया। इस अवसर पर संतोष साहू, नीरज श्रीवास्तव, धर्मवीर मोदनवाल, अविनाश गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, संजीव तिवारी, दिलीप जायसवाल, शिव कुमार गुप्ता, पंकज सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, राहुल पांडेय, राकेश यादव, अवधेश गिरी, मानिक चंद सेठ, शिव कुमार वर्मा, शिवशंकर साहनी, इं. रमेश चंद गुप्ता, हेमंत जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने