राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।ब्रज मैं चल रहे होली महोत्सव में आज सदर बाजार के प्राचीन मंदिर महादेव घाट से फूलडोल मेले का आयोजन किया गया जिसमें ठाकुर जी श्री कृष्ण राधा जी का डोला भक्तों द्वारा निकाला गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर मेले में झांकियों और ठाकुर जी के दर्शन करें तो वही रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से काली का अखाड़ा  आकर्षण का केंद्र राधा रानी की झांकी तथा घोड़ों का नित्य प्रमुख रूप से रहा

हर तरफ रंग और गुलाल  दिखाई देता है और लाखों भक्त इस होली मेले में जमकर नाचते गाते है और खूब होली का आननद लेते है बहीं सभी के मन में इस अलोकिक होली का एक अलग ही नजारा बन जाता है तो वही मेला आयोजक कमेटी के सदस्य बल्ले पंडित ने बताया कि यह प्राचीन मेला है और काफी समय से चला आ रहा है और यहां पर सभी धर्म के लोग जो है परंपरागत तौर पर डोले का आनंद लेते हुए होली खेलते हैं वहीं उन्होंने पुलिस की व्यवस्थाओं को धन्यवाद दिया कि इतने बड़े आयोजन में पुलिस ने शांति व्यवस्था रखते हुए मेले में भारी पुलिस की तैनाती की तो वही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने पूरे मेले का जायजा लिया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था परखी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने