जलालपुर ,अंबेडकर नगर 26/08/2023 ।मानस मंच द्वारा 9 दिवसीय भव्य श्री राम कथा के पांचवे दिन राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । नगर में चले रहे राम कथा के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है ।
बता दें कि अयोध्या धाम से पधारे स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने राम जन्म प्रसंग सहित चारों भाइयों के जन्म की ऐसी व्याख्या की कि श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा वाचन के दौरान दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि यदि राम जैसा पुत्र चाहिए तो पिता के दशरथ जैसे संस्कार जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि आज समाज में श्री राम कथा की विशेष आवश्यकता है। कथा के माध्यम से मानव मात्र के अंदर श्री राम का आदर्श चरित्र प्रकट होता है। श्रीराम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है। राम जन्मोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए मानस मंच पुरोहित आचार्य राम दौर मिश्र के नेतृत्व और निर्देशन में सोनू गौड़, मुन्ना लाल जायसवाल अनिल जायसवाल ,श्रीचंद गुप्ता, कन्हैया लाल मद्धेशिया, मोहन जायसवाल आदि सुबह से ही उत्साह पूर्वक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। भगवान श्री राम का इतना आकर्षक श्रृंगार किया गया कि श्रीराम जन्म उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ा पड़ी । जन्मोत्सव के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ । इस मौके पर कोतवाल संत कुमार सिंह, संजीव मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, विकाश निषाद, रोशन सोनकर, अमित मद्धेशिया ,अजीत निषाद,रवि चंद्र शिल्पी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने