जौनपुर। रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ एनएसएस शिविर का समापन
बदलापुर,जौनपुर। विकासखंड के घनश्यामपुर बाजार मे स्थित श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।
इस दौरान छात्र - छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वति वंदना के साथ शुरू हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों और सेविकाओं ने समाज में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्य किए गए। जिसके स्वच्छता सम्बन्धी , बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, डिजीटल लेनदेन, महिला सुरक्षा सम्बन्धी और जी- 20 से सम्बन्धित जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ वीरेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह, डॉ जैनेन्द्र तिवारी, डाॅ प्रमोद श्रीवास्तव, आरती सिंह, सुभाष यादव, उपेंद्र यादव, कैलाश यादव, स्वाति गुप्ता, पूजा विश्वकर्मा डॉ जेपी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know