जौनपुर। शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से निपटाएं त्यौहार

जौनपुर। चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और रमजान त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 
       
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने जुलूस के रूट की सड़को को ठीक कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर साफ-सफाई और पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिया।विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस के रूट पर तार लटकते न मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक तैयारी कर लें। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि सभी लोगो की जिम्मेदारी है कि जिले में शाति पूर्ण सौहार्द तरीके से राम नवमी व अन्य त्यौहार भाई चारे के साथ सम्पन्न कराएं और मिशाल पेश करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी प्रकार से सहयोग करेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी,अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल अधिकारियों को अवगत करायें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, सभी क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने