अयोध्या।
बाइक सवार दो युवको को बोलेरो ने मारी टक्कर,बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल, बोलेरो सवार एक अन्य युवक भी घायल, थाना इनायतनगर के करमडांडा मोड़ पर हुआ हादसा,थाना खंडासा के कोटडीह निवासी थे बाइक सवार मृतक व घायल।

अयोध्या। 
जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिंया का पुरवा चौराहा पर एक युवक अंडे की दुकान से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता। पटरंगा पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश में जुटी।  लापता युवक अरमान पुत्र आफाक निवासी मिंया का पुरवा थाना पटरंगा का रहने वाला है।

अयोध्या।
राष्ट्रीय हस्तशिल्प सिल्क विकास योजना के तहत बीकापुर में टेराकोटा टूल किट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में काम करने वाले करीब 30 कुम्हारों को बांटे गए इलेक्ट्रॉनिक चाक। क्षेत्रीय निदेशक वीरेंद्र कुमार सीटीयू आकाश गौतम इंदु त्यागी शुभम श्रीवास्तव रामपुर गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता संतोष कुमार कसौधन की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक चाक पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे।

अयोध्या।
शराब की दुकान से कैश चोरी का खुलासा,खंडासा पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त दुर्गेश सिंह गिरफ्तार, आरोपी के पास से चोरी हुए 45 हजार रुपए बरामद, बैंक की पर्ची एक डायरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद, थाना खंडासा के अमावा सूफी का रहने वाला है शातिर चोर।

 अयोध्या।
 प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर की ओर आ रहे पकड़ी दुर्गादास पुर निवासी बाइक सवार की चोरे बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई मौत। बाइक से अपने घर की ओर आ रहे थे पकड़ी दुर्गादास पुर निवासी राम प्रसाद पांडे। घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।

अयोध्या।
 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव ने मंदिर निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, कहा- राममंदिर निर्माण से पैदा होंगे विकास और रोजगार के अवसर। अयोध्या दौरे पर पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव अपूर्व चंद्रा ने नगर भ्रमण के दौरान राम मंदिर निर्माण स्थल का जायजा लिया और निर्माण कार्य में शामिल श्रमिकों से बातचीत भी की। उन्होंने मंदिर निर्माण से आर्थिक और रोजगार के अवसरों के बारे में स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। रामलला की मूर्ति स्थापित होने के स्थल पर जाकर हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। पुजारियों ने उनका राम पटका पहना कर स्वागत किया।

अयोध्या। 
पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराय गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव निवासी सुशील कुमार पांडेय (38 साल) पुत्र धनुष धारी पाण्डे ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

अयोध्या।
 तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल । समय से पहुंच जाती पुलिस तो बच सकती वृद्ध की जान। हादसे में बाइक सवार 70 वर्षीय वृद्ध मिहिलाल निवासी मोहद्दी पुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक देवा निवासी कोटडीह व सुरसता निवासी मोहद्दीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भाग रही गाड़ी और चालक दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

अयोध्या। 
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कैल केशवपुर गांव में शुक्रवार सुबह खेत के लिए निकली वृद्ध महिला पर साड़ ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है। थाना क्षेत्र की मजरे पंडित का पुरवा निवासी प्रेमा देवी पत्नी हरी राम मिश्रा (70 वर्ष) सुबह खेत के लिए निकली थी।ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को लेकर स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

अयोध्या।
 होली पर अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वालों की खैर नहीं है। प्रशासन ने इस पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के पांच तहसीलों में टीमें गठित कर दी है। यह टीमें 15 मार्च तक प्रवर्तन अभियान चलाएंगी। टीम में आबकारी, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेंगे। कार्रवाई के लिए अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफिया व तस्करों की सूची टीम को उपलब्ध करा दी गई है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने