औरैया // मौसम में आए बदलाव के बाद जहां त्वचा रोगी बढ़े हैं वहीं सबसे ज्यादा बच्चों पर असर पड़ रहा है ज्यादातर लोग बच्चों को वायरल से ग्रसित होने पर अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं बुधवार को बिधूना अस्पताल में मरीजों की एकाएक भीड़ उमड़ी तो डॉक्टर भी व्यस्त दिखे CHC के डॉ. मनीष त्रिपाठी बताया कि पहले ओपीडी में 80 से 100 के बीच मरीज रहते थे पिछले दो दिनों से OPD में मरीजों की संख्या बढ़कर 200 के ऊपर जा रही है होली के बाद से वायरल के मरीज बढ़े हैं इसके साथ ही एलर्जी के मरीज भी आ रहे हैं बताया कि बुधवार को OPD में खुजली, शरीर में दाने निकलने, खांसी, बुखार के साथ निमोनिया के मरीज पहुंचे इसमें बच्चों की संख्या अधिक रही दवाइयां व जांच कराने के साथ ही सलाह दी कि बदलते मौसम में बच्चों की विशेष देखभाल करें कहा कि इस मौसम में ठंडी और बादी चीजों का सेवन करने से बचे सुबह शाम कम कपड़ों में बच्चों को न रखे जरूरत हो तभी पंखा चलाए।
औरैया :- बदलते मौसम की बजह से बच्चों को जकड़ रहा वायरल फीवर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know