उतरौला/बलरामपुर
सहकारी समितियों के नामांकन में ग्राम फत्तेपुर,धरातल,भैरमपुर व तिलखी नगर में शत प्रतिशत नामांकन होने से नामांकन करने वाले नौ डायरक्टरो का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। वहीं साधन सहकारी समिति उतरौला,मानापार बहेरिया, देवरिया मैनहा व औघोगिक समिति रमवापुर में नामांकन कम होने से तमाम पद खाली रह गए हैं। 
विकास खण्ड उतरौला के साधन सहकारी समितियों में नौ डायरक्टरो का चुनाव होना था। इसके लिए डायरेक्टर पद के लिए नामांकन 14 मार्च को होना था। इसमें डायरेक्टर पद के लिए साधन सहकारी समिति फत्तेपुर,  भैरमपुर, तिलखी नगर में नौ लोगो ने नामांकन किया। नौ से ज्यादा नामांकन न होने से इनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।‌ साधन सहकारी समिति उतरौला में पांच नामांकन होने से चार पद खाली रह गए। समिति मानापार बहेरिया में आठ नामांकन होने से एक पद खाली रह गया। समिति देवरिया मैनहा में छः नामांकन होने से तीन पद खाली रह गए। समिति रेडवलिया में छः नामांकन होने से तीन पद खाली रह गए।औघोगिक समिति रमवापुर में सात नामांकन होने से दो पद खाली रह गए। एडीओ सहकारिता विकास खण्ड उतरौला संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि समितियो में खाली पदों के रिक्त रहने की सूचना सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भेज दी गई है। 
जिस समितियों में सभी पद पूरे हो गए हैं वहां पर सभापति, उपसभापति का चुनाव निर्धारित कार्यक्रम 19 मार्च को होगा। सभी समितियों में कार्यवाही पूर्ण होने से विकास खण्ड उतरौला के किसी समिति में चुनाव नहीं होगा।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने