औरैया // जिले में शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों और कर्मचारी की मनमानी के चलते चौपट होती जा रही है मंगलवार को बीएसए ने जिलाधिकारी के गोद लिए कंपोजिट स्कूल तुर्कीपुर का निरीक्षण किया तो वहाँ पर 8 से अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले बीएसए ने प्रधानाध्यापक से शिक्षको के देरी से आने का कारण जाना तो वह भी चुप्पी साध गई बीएसए ने सभी से जवाब तलब कर विभागीय कार्रवाई की बात कही है बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे औरैया ब्लॉक के तुर्कीपुर कंपोजिट स्कूल का निरीक्षण किया गया यहां पर प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमारी उपस्थित मिली जबकि यहां तैनात नौ शिक्षक अनुपस्थित मिले बताया कि परिषदीय स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए शासन और प्रशासन कवायद में जुटा है, लेकिन कुछ शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को तैयार नहीं है जो शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं, सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है बताया कि स्कूल में निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय के पंजीकृत 95 बच्चों में मात्र 15 बच्चे ही उपस्थित मिले जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 49 में कोई बच्चा उपस्थित नहीं मिला छात्र संख्या न के बराबर होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक से नाराजगी जताई इस दौरान बीएसए ने शिक्षा का स्तर भी परखा बीएसए ने बताया कि जब वह निरीक्षण कर निकल रहे थे, इसी बीच एक शिक्षक व एक चपरासी विद्यालय पहुंचे थे अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से जवाब तलब करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
औरैया :- जिलाधिकारी के गोद लिए स्कूल में 8 से अधिक शिक्षक मिले अनुपस्थित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know