जौनपुर। पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार होने पर थानाध्यक्ष समेत 7 पुलिस कर्मी निलंबित
 
जौनपुर। जनपद मे मंगलवार को बदलापुर थाने से एक आरोपी फरार होने से पुलिस महकमें हड़कम्प मच गया। एसपी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी,अपराध निरीक्षक और पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी के इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार बादलापुर खुर्द गांव निवासी विजय को पुलिस ने मारपीट के आरोप में बदलापुर पुलिस ने हिरासत में ली थी,आज वह पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने पुलिस हिरासत से फरार होने के प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष कुमार पाण्डेय, निरीक्षक अपराध देवेंद्र सिंह और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। फरार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया है। फरार आरोपी की माँ के अनुसार उसके बेटे को मारपीट के आरोप में बीते 6 मार्च को गिरफ्तार करके थाने पर ले आई थी। मैने बेटे को छोड़ने का निवेदन किया तो पुलिस ने छोड़ने के लिए 16 हजार रुपये मांग रही थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने