राजकुमार गुप्ता
वृन्दावन श्री ब्रह्मोत्सव मेला 2023 श्री रंगमन्दिर के 174 वें "श्रीब्रहमोत्सव" के सप्तम दिवस की प्रातः कालीन सवारी(7.00 से 3.00 बजे) में भगवान् श्री गोदा रंगमन्नार चंदन एवं लकड़ी से निर्मित 60 फीट ऊँचे रथ की सवारी पर विराजकर सभी भक्तों को दर्शन दे रहे है
आज सुबह गोधूलि बेला में श्री रंगनाथ मन्दिर के महन्त श्री श्री 1008 श्री गोवर्धन रंगाचार्य जी महाराज, मन्दिर के ट्रस्टी-गण एवं मन्दिर की सी.ई.ओ. श्रीमती अनघा श्रीनिवासन के सानिध्य में मन्दिर के पुरोहित पण्डित विजय किशोर मिश्र जी, गोविन्द किशोर मिश्र के द्वारा मन्दिर के मुनीम श्री लखन लाल पाठक जी के करकमलों से पूर्ण श्रद्धा के साथ पूजन-अर्चन विधिवत किया गया
ततपश्चात विशालतम रथ में कई महीनों पूर्व से कठिन परिश्रम और लग्न के साथ अलौकिक भव्यता प्रदान करने वाले नन्दू बाबा एवं महेश जी को अंगवस्त्र एवं दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया
पौराणिक मान्यता के अनुसार आज के दिन भगवान् श्री गोदा रंगमन्नार चतुर्दश लोकों की कलाओं में पारंगत विशिष्ट चंदन निर्मित रथ के मध्य में विराजते हुए सभी भक्तों को दर्शन देते है, उनके प्रमुख दिग्पाल एवं श्रीदेवी अपने चार अश्बपालों पर आरूढ़ होकर लगाम थामे रथ का संचालन करते दर्शन दे रहे है । प्रभु की ये आध्यात्मिक कला दर्शनीय है और वहा अदभुत छटा अविस्मरनीय है । अत: भगवान् श्री गोदारंगनाथ के आज दर्शन मात्र होने से प्राणी पुनर्जन्म प्राप्त नही करता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know