आनंदनगर,महाराजगंज -- स्थानिय कस्बे में स्थित चयनित सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर पहले दिन कुल 111021 कॉपियों में से 5913 कॉपियों की जांच, कुल 52 उप प्रधान परीक्षक एवं 500 परीक्षकों द्वारा की गई। सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य /परिक्षक उपनियंत्रक शाकिर हुसैन ने बताया कि प्रयागराज मंडल व मेरठ मंडल के कक्षा 10 की कापियां मूल्यांकन के लिए प्रति वर्ष की भांति विद्यालय पर आयी हुई है। उपनियंत्रक शाकिर हुसैन ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। उन्होंने बताया कि 52 उप प्रधान परिक्षक तथा 500 परिक्षक मूल्यांकन हेतु उक्त मूल्यांकन केंद्र पर लगाए गए हैं जिसमें आज पहले दिन कुल 367 उप प्रधान परीक्षक तथा परीक्षकों ने कॉपियों का मूल्यांकन किया और 185 परीक्षक अनुपस्थित रहे उन्होंने बताया कि सभी परीक्षक महाराजगंज जनपद के ही है और पहले दिन सुचारू रूप से उपस्थित परीक्षकों द्वारा कुल 5913 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया ।जो कॉपियों का मूल्यांकन किया गया वह 8 विषयों की कॉपियां थी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षकों को कापियों के मूल्यांकन में विद्यालय पर कोई असुविधा नहीं हो रही है ।
फरेंदा:-सेठ आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कॉलेज पर प्रथम दिन 5913 कॉपियों का हुआ मूल्यांकन!
अफ़रोज़ अहमद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know