एनटीपीसी टांडा में 52 व राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

    (गिरजा शंकर विद्यार्थी)

 अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा में 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह सुरक्षा सप्ताह 04 मार्च से 11 मार्च तक मनाया जाएगा। 04 मार्च को प्रातः 10.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुरक्षा पार्क में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख बी सी पलेई ने राष्ट्रीय सुरक्षा घ्वज फहराया एवं उपस्थित सारे कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री पलेई ने कहा कि सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित करना चाहिए ताकि हम परिवार के साथ-साथ संस्था एवं देश की उन्नति में सहायक हो सकें।इस वर्ष की सुरक्षा थीम है “हमारा लक्ष्य शून्य नुकसान” । इसके पश्चात सुरक्षा प्रभात फेरी का आयोजन प्रशासनिक भवन से सेवा भवन तक किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं सुरक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन सप्ताह भर किया जाएगा। 


इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) के. गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा. उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) पी.एल. नरसिम्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन. पाणिग्राही, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रंबधक (सुरक्षा) सुधीर कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने