500 से अधिक खिलाड़ियों को शासन की विभिन्न सेवाओं में
मिलेगा स्थान: मुख्यमंत्री योगी
भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-2023 में
शामिल हुए सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा- पुलिस खेल कुंभ युवा शक्ति को
खेलकूद की गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा
प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पिछले नौ वर्षों में देश में
बढ़ी है खेल संस्कृति: सीएम योगी
लखनऊ, 21 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
पुलिस खेल कुंभ युवा शक्ति को खेल कूद की गतिविधियों से
जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के
नेतृत्व में अयोजित होने वाला यह आयोजन हमारी युवा पीढ़ी
के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों की नींव रखने में सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ
ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने
वाले खिलाड़ियों को यूपी पुलिस और शासन की विभिन्न
सेवाओं में स्थान देने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा रहा
है। हम 500 से अधिक खिलाड़ियों को शासन की विभिन्न
सेवाओं में स्थान देने जा रहे हैं जहां पर वह खेल कूद की
गतिविधियों में भाग लेने के साथ ही बेहतर भविष्य की दिशा
में आगे बढ़ेंगे। पुलिस बल की यह ताकत होनी चाहिए कि
जब देश या राज्य के अंदर कानून व्यवस्था का संकट आएगा
तो सुरक्षा देंगे। वहीं शांतिपूर्ण स्थिति में अपने शारीरिक और
मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य करेंगे।
9 वर्षों में खेल संस्कृति को दिया गया बढ़ावा
सीएम योगी मंगलवार को अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स
संकुल चैंपियनशिप 2022-2023 में शामिल हुए। सशस्त्र सीमा
बल के नेतृत्व में पीएसी 35वीं वाहिनी महानगर के ग्राउंड पर
आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने
कहा कि इस आयोजन में 32 राज्यों के 1300 प्रतिभागी
हिस्सा ले रहे हैं, जो इस कार्यक्रम की सफलता को बताता है।
किसी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्त्वपूर्ण
भूमिका होती है। भारत की ऋषि मनीषा इस बात पर विश्वास
करती रही है कि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम। यानी
जितने भी हमारे जीवन के साधन हैं वह स्वस्थ शरीर से ही
सम्पन्न हो सकते हैं। खेल कूद की गतिविधियां स्वस्थ शरीर
में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी के
मार्गदर्शन में पिछले नौ वर्षों के अंदर देश में खेल संस्कृति को
हमने बढ़ते हुए देखा है।
देश के सामर्थ्य और कौशल को प्रदर्शित करती हैं
प्रतियोगिताएं
सीएम योगी ने कहा कि आज ओलंपिक, एशियाड, वर्ल्ड
चैंपियनशिप, कॉमवेल्थ गेम्स सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगताओं
में भारत का प्रतिभाग बढ़ने के साथ ही मेडल की संख्या में
भी वृद्धि हुई है। यह किसी देश के सामर्थ्य और कौशल को
प्रदर्शित करता है। खेल कूद की प्रतियोगिता सम और विषम
परिस्थितियों में बहुत कुछ देने का काम करती है। आज उत्तर
प्रदेश खेल कूद की गतिविधियों में तेजी के साथ आगे बढ़ा है।
प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का
आयोजन हो रहा है। इन प्रतियोगिताओं के साथ दो से ढाई
हजार खिलाड़ी जुड़ते हैं। युवा शक्ति को रचनात्मक और
सकारात्मक दिशा में अग्रसर करने में खेल कूद की
गतिविधियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए
सरकार, औद्योगिक और सामाजिक संस्थाओं के स्तर पर
प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश
सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर सभी ग्राम पंचायतों में
युवक और महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करा
रही है।
10 साल बाद मिला आयोजन का अवसर
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार आज यूपी के हर गांव
में खेल का मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जनपद
स्तर पर स्टेडियम, महिला एवं पुरुष के लिए ओपन जिम और
स्पोर्ट्स कॉलेज का निमार्ण करा रही है। इससे गावों में युवा
आपसी राग और द्वेष से मुक्त होकर रचनात्मक एवं स्वस्थ
प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 20-22 वर्षों
में सशस्त्र सीमा बल की कार्य पद्धति को भारत-नेपाल और
भारत-भूटान की सीमा पर नजदीक से देखा है। उन सीमावर्ती
क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल जिस तरह से राष्ट्र की सुरक्षा करने
के साथ ही सीमावर्ती नागरिकों से पूरी सहृदयता के साथ
व्यवहार कर रही है वह सराहनीय है। सीएम योगी ने कहा कि
उत्तर प्रदेश की 560 किमी. की सीमा हमारे मित्र नेपाल से जुड़ी
हुई है। सशस्त्र सीमा बल वहां पर अपने दायित्व का निर्वहन
करने के साथ ही पुलिस बल के साथ बेहतर समन्वय बना
रही है। उन्होंने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री
का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 10 वर्ष के बाद यूपी को
इस आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। देश की सबसे बड़ी
आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 71वीं अखिल भारतीय
पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप होने जा रहा है यह
हर्ष का विषय है।
---
11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों से आकांक्षात्मक जिलों का
होगा विकासः सीएम योगी
गोंडा में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग
के कार्यालय की घोषणा की
मां पाटेश्वरी के नाम पर खुलेगा विश्वविद्यालय, अंतिम चरणों
में चल रहा श्रावस्ती के एयरपोर्ट का काम
बोले- गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर व बहराइच ने सकारात्मक
दिशा में काम कर तय की लंबी दूरी
लखनऊ/गोंडा, 21 मार्चः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के बहुत अच्छे
परिणाम आए हैं। देवीपाटन मंडल के तीन जनपद (बहराइच,
बलरामपुर व श्रावस्ती) आकांक्षात्मक हैं। इसके बावजूद यहां
11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह सकारात्मक
सोच का परिचायक है। इसके लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी
बधाई के पात्र हैं। सीएम ने यहां सूचना विभाग के कार्यालय
की घोषणा की।
मुख्यमंत्री मंगलवार को गोंडा में समीक्षा बैठक के उपरांत
पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
श्रावस्ती में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
सीएम ने कहा कि जनपद में विकास के कार्य सकारात्मक रूप
से आगे बढ़े हैं। देवीपाटन मंडल के चार में से 3 जनपद में
मेडिकल कॉलेज निर्माण के कार्य पूरे हो चुके हैं या पूरे होने
की स्थिति में हैं। बजट में इस बार मां पाटेश्वरी के नाम पर
मंडल में विश्वविद्यालय की घोषणा की गई है। इसके लिए
बहुत जल्द जमीन के आवंटन का प्रस्ताव मांगा गया है।
श्रावस्ती में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में
चल रहा है। बहुत शीघ्र हम उसे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने
जा रहे हैं। हर जिला मुख्यालय को रिंग रोड से जोड़ने के
साथ ही विकास के अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
गए हैं।
बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा ने तय की लंबी दूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए
डबल इंजन की सरकार संवेदनशील व सक्रिय रूप से कार्य कर
रही है। प्रति व्यक्ति आय में देश में गौतमबुद्ध नगर सबसे
आगे और बलरामपुर सबसे पीछे था। स्वच्छता में गोंडा सबसे
पीछे था, लेकिन छह वर्ष में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व
गोंडा ने सकारात्मक दिशा में काम कर लंबी दूरी तय की है।
प्रति व्यक्ति आय, जनसुविधा, पर्यटन, विकास की प्रक्रिया
जोड़ने, केंद्र व राज्य सरकार की स्कीमों से युवाओं को जोड़ने
व किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने की
सकारात्मक पहल की गई थी। आज उसके बहुत अच्छे
परिणाम सामने आए हैं। विश्वास है कि आने वाले सर्वे में
बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।
सीएम ने सूचना विभाग के कार्यालय की घोषणा की
सीएम ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यहां सूचना विभाग के
कार्यालय की घोषणा की। साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज व
एयर कनेक्टिविटी के साथ जब विश्वविद्यालय व मेडिकल
कॉलेज बनना प्रारंभ होगा तो उसमें शिक्षा की गुणवत्ता के
साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बेहतरीन केंद्र के रूप
में विकसित कर नौजवान को आगे बढ़ने की सुविधा उपलब्ध
कराएंगे। समीक्षा बैठक में चारों जनपदों के जनप्रतिनिधियों व
अधिकारियों से वार्ता में आमजन से जुड़ी सुविधाओं में तेजी
लाने के निर्देश दिए गए हैं।
-----
युवा आंत्रप्रेन्योर्स को अब इनवेस्टर्स भी उपलब्ध करा रहा यूपी
आईटी एंड इलेक्ट्रानिक विभाग
विभाग सेमिनार के माध्यम से जिला स्तर पर आंत्रप्रेन्योर्स को
उपलब्ध करा रहा इनवेस्टर्स
ग्रासरूट लेवल पर सरकार की नीतियों का लाभ जनमानस
तक पहुंचाने का भी उठाया बीड़ा
21 मार्च, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को
इनोवेशन का हब बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।
इसके लिए वह युवाओं को आगे आकर इनोवेशन के रूप में
नये नये स्टार्टअप बनाने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए सीएम
योगी की मंशा के अनुरूप यूपी आईटी एडं इलेक्ट्रानिक विभाग
नये-नये इनोवेशन के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहा है।
विभाग की ओर से उन्हे वित्तीय सहायता के साथ अन्य
रियायतें उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं विभाग की
ओर से प्रदेश के आंत्रप्रेन्योर्स को इंवेस्टर्स उपलब्ध कराने के
लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में सेमिनार का भी आयोजन
किया जा रहा है। इसके लिए पहले चरण में बरेली, कानुपर
और लखनऊ को चुना जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है
कि आंत्रप्रेन्योर्स को उनके जिले में ही इंवेस्टर्स को उपलब्ध
कराया जा रहा है ताकि वह अपने स्टार्टअप के लिए दिल्ली,
हैदराबाद या बेंगलुरू का रूख न करें। इसमें विभाग को काफी
सफलता भी मिल रही है।
निवेशकों के साथ संवाद स्थापित करने में मददगार साबित हो
रहा सेमिनार
यूपी आईटी एंड इलेक्ट्रानिक के विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी ने
बताया कि प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के
लिए दूसरे राज्यों में भटकना न पड़े इसके लिए एक सिटीजन
इंगेजमेंट पार्टनर प्रोग्राम पर काम किया जा रहा है। इसके
माध्यम से विभिन्न जिलों में सेमिनार और बैठकों के जरिये
स्टार्टअप स्थापित करने वाले युवाओं को निजी निवेशकों के
साथ संवाद स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा
है। विभाग के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए "पैपस्वैप-
पॉलिसीज ओवर पॉलिटिक्स" स्टार्टअप के फाउंडर दिव्यांशु
शुक्ला के साथ विभाग ने साझेदारी की है। यह स्टार्टअप योगी
सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर ग्रासरूट लेवल पर
सरकार की नीतियों का लाभ आम जनमानस तक पहुंचा रहा
है।
आईआईटी कानुपर में 23 मार्च को सेमिनार
पैपस्वैप ने हाल ही में आईटी उत्तर प्रदेश आईटी एंड
इलेक्ट्रॉनिक विभाग के साथ "पॉलिसी इंगेजमेंट पार्टनर" के
तौर पर एमओयू साइन किया। इसका मुख्य उदेश्य स्टार्टअप
उद्यमियों के लिए नवाचार के नए द्वार खोलना है। साथ ही
उन्हें सभी प्रकार के संसाधन स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने
में सहायता प्रदान करना है। पैपस्वैप उद्यमियों को संभावित
निवेशकों, उद्योगपतियों से जुड़ने, नए व्यावसायिक अवसरों के
बारे में जानकारी के साथ अपने उद्योगों में नवीनतम रुझानों
की जानकारी उपलब्ध कराने के दृष्टिगत एक मंच प्रदान कर
रही है। ये सेमिनार उद्यमियों को साथियों और सलाहकारों का
एक मजबूत नेटवर्क बनाने में भी मदद कर रही है, जो उनके
विकास और सफलता के लिए अमूल्य हो सकता है। ऐसे में
15 मार्च को रोहिलखंड इंक्युबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ)
बरेली में कार्यशाला की सफलता के बाद आईआईटी कानपुर
में भी 23 मार्च को कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसके
बाद एकेटीयू लखनऊ में कार्यशाला का आयोजन किया
जाएगा।
----
चारों दिशाओं में सुनाई देगी योगी सरकार के छठे साल के
जश्न की गूंज
रिले रेस के रूप में महिला पुलिसकर्मी निकालेंगी बाइक रैली
दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पर महिला सशक्तिकरण का संदेश
देगी योगी सरकार
पहला रूट पूर्व से पश्चिम (विंध्याचल धाम से गौतमबुद्ध
नगर) होगा
दूसरा रूट उत्तर से दक्षिण (देवी पाटन धाम से ललितपुर)
रहेगा
लखनऊ, 21 मार्च। योगी सरकार के छठे साल के जश्न की
गूंज चारों दिशाओं में सुनाई देगी। इसको लेकर शासन स्तर
पर अनूठी तैयारी की गई है। प्रदेश की महिलाओं को समर्पित
सरकार का यह समारोह महिला सशक्तिकरण का संदेश देगा।
इसके लिए महिला पुलिसकर्मी बाइक रैली निकालेंगी जो राज्य
के 26 जनपदों से होकर गुजरेगी। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया है।
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर
निकाली जाने वाली इस रैली का उद्देश्य महिलाओं के लिए
सुरक्षित प्रदेश के बदले हुए माहौल के बारे में बताना है। रैली
की शुरुआत चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन यानी 22 मार्च को
होगी। वहीं समापन अष्टमी यानी 29 मार्च को होगा। महिला
पुलिसकर्मियों की यह रैली दो रूटों से निकलेगी। पहला रूट
पूर्व से पश्चिम (विंध्याचल धाम से गौतमबुद्ध नगर) होगा।
वहीं दूसरा रूट उत्तर से दक्षिण (देवी पाटन धाम से ललितपुर)
रहेगा।
रैली का स्वरूप रिले रेस जैसा होगा। जिसमें 15-20 बाइक पर
सवार महिला पुलिसकर्मी लोगों को सुरक्षित और उत्तम प्रदेश
का संदेश देंगी, जो प्रतिदिन औसतन 80-120 किलोमीटर की
दूरी तय करेंगी। राजपत्रित अधिकारी को रैली का प्रभारी
नियुक्त किया गया है। वहीं इसकी ब्रांडिंग के लिए चार पहिया
वाहन भी शामिल रहेंगे, जिसमें महिला निरीक्षक के साथ
महिला ड्राइवर रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए
एक एंबुलेंस भी रैली साथ चलेगी।
इन जनपदों से होकर गुजरेगी रैली
रैली का पहला रूट मां विंध्यवासनी के धाम विध्यांचल से शुरू
होगा जो प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, आगरा, अलीगढ़
होते हुए गौतमबुद्धनगर में समाप्त होगा। वहीं दूसरे रूट की
शुरुआत शक्तिपीठ देवीपाटन से होगी जो अयोध्या, लखनऊ,
कानपुर, हमीरपुर, उरई, झांसी होते हुए ललितपुर पहुंचेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know