सोनभद्र के गढ़वान गांव में तेज बारिश के बाद अचानक उफनाए पहाड़ी नाले में बहे छह मजदूरों में से लापता महिला की तलाश रविवार को पूरे दिन जारी रही। वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम ने बैतरा नाला व उससे ऊपर पहाड़ी पर शव की तलाश की। सोन नदी में भी नाव से घंटों महिला की तलाश में टीम लगी रही, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिली थी।रामपुर बरकोनिया के गढ़वान गांव निवासी आठ मजदूर शुक्रवार को लकड़ी बीनने गांव के समीप पैना नाले की ओर गए थे। अचानक शुरू हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से बचने के लिए सभी नाले में ही बड़े पत्थर की आड़ में छिप गए। इसी बीच पहाड़ों पर हुई बारिश का पानी तेज बहाव के साथ अचानक नाले में आ गया। उफनाए नाले में सभी मजदूर बहने लगे।पेड़ों की जड़ में फंसने से दो मजदूर सुरक्षित रह गए, जबकि अन्य छह मजदूर पानी के साथ बह गए। रीना की सास संतरा देवी (60) का कहीं पता न चलने पर देर शाम वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। अंधेरा होने से शनिवार को तलाश नहीं हो सकी।
उफनाए नाले में छह लोग बहे: 48 घंटे बाद भी महिला का नहीं मिला सुराग,
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know