राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित भागवत निवास में रैस्पैक्ट ऐज इंटरनेशनल (अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति) के तत्वावधान में 25 मार्च 2023 को ठाकुरश्री गौरांग कृष्ण महाराज का 41 वां पाटोत्सव एवं श्रीश्री 108 पंडित चंद्र हंस पाठक का 39 वां विरह उत्सव संत प्रवर बाबा शुकदेव दास महाराज व प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ की अध्यक्षता में अत्यंत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 25 मार्च को आयोजित होने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दोपहर 1 बजे तक संतों-विद्वानों के प्रवचन होंगे।जिसमें प्रख्यात संत एवं धर्माचार्य भाग लेंगे।तत्पश्चात संत, ब्रजवासी, वैष्णव भोज (वृहद भंडारा) आदि होगा।
महोत्सव के संयोजक डॉ. गिरीश चंद्र गुप्ता,श्रीमती बीना गुप्ता,श्रीमती उर्मिला अग्रवाल एवं समस्त शिष्य मंडल ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने