औरैया // जनपद में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लाखों वाहन नियम को दर किनार कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इनमें काफी संख्या में सरकारी विभागों से जुड़े वाहन भी हैं इसके बावजूद देश भर में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर रजिस्ट्रशन प्लेट लगवाने के लिए शासन स्तर से 15 फरवरी समय सीमा तय की गई थी हालांकि नंबर प्लेट के निर्माण में देरी व अन्य वजहों के चलते समय सीमा दो बार बढ़ाई गई इसके बावजूद भी जनपद में बिना HSRP के लाखों वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं इन वाहनों में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन हैं जो या तो सरकारी हैं या फिर सरकारी विभागों से संबद्ध हैं यह जानकारी परिवहन व यातायात विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जनपद के परिवहन विभाग में छोटे व भारी मिलाकर कुल दो लाख 82 हजार 380 वाहन पंजीकृत हैं इनमें सिर्फ 97 हजार 269 वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है जबकि शेष एक लाख 85 हजार से ज्यादा वाहन अभी भी बिना HSRP के दौड़ रहे हैं।
कई अधिकारियों की गाड़ी में भी नहीं लगी है संवाद
जब अधिकारी ही नियम तोड़ रहे है तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती वहीं 50 शैया युक्त जिला अस्पताल के पास वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगवाने की समस्या केवल निजी वाहन स्वामियों तक ही सीमित ही नहीं है बल्कि स्वास्थ्य व अन्य सरकारी विभाग भी इससे अछूते नहीं है पड़ताल के दौरान 50 शैया युक्त अस्पताल के बाहर खड़ी कई एंबुलेंस में HSRP नहीं लगी दिखी एआरटीओ, प्रशासन रेहाना बानो का कहना है कि जनपद के लोगों को अपने वाहन में HSRP लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है कई वाहनों में अभी भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हैं वहीं, कई सरकारी विभाग से जुड़े वाहनों के पास अन्य जरूरी प्रमाण पत्र भी नहीं है इन सभी विभागों के अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने