जौनपुर। शाही किले में जौनपुर महोत्सव 26, 27 व 28 मार्च को
                         
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में जौनपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 
               
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जौनपुर महोत्सव बनाए जाने के लिए 26, 27 एवं 28 मार्च 2023 की तिथियां तय की गई। 26 मार्च 2023 को गोमती आरती, कवि सम्मेलन, 27 मार्च को स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोक गायन एवं 28 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, वॉलीवुड के सिंगर द्वारा प्रस्तुति किया जाएगा। महोत्सव का आयोजन शाही किला में किया जाएगा। जिसके संबंध में राज्यमंत्री के द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया गया कि वृहद अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाए। नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी शहर एवं ट्रेफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारियां कर ली जाए।अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान निर्बध रूप से बिजली उपलब्ध रहे।अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि जनपद की जो भी सड़के खराब है उन्हें ठीक करा ले जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जौनपुर महोत्सव में सामूहिक विवाह कराया जाना है इसके संबंध में समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए। राज्यमंत्री के द्वारा कार्यक्रम में मंच, पेयजल, शौचालय के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जौनपुर महोत्सव में विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर0डी0 यादव, पी.डी. जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने