उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज फरेंदा,
       बिजली विभाग की 16 सूत्री मागो को लेकर हड़ताल पर गये विद्युतकर्मी अपनी मागें मनवाने के लिए काम पर वापस नही आ रहे है और उधर उर्जा मत्री विद्युत कर्मी की मागो को न मानने पर अडे हुए है । जिसका खामियाजा आम जनता को झेलना पड रहा है। आनन्दगर मे दो पावर हाउस है एक नगरीय व ग्रामीण नगरीय पावर हाउस पर दो फिडर है एक टाउन फिडर तथा दुसरा कोल्ड स्टोर फिडर इस पावर हाउस पर कोई भी विद्युत कर्मचारी मौजुद नही है । यहा पर पिछले 36 घंटे से अनवरत विद्युत चल रहा है वही आनन्दनगर ग्रामीण पावर हाउस पर दो फिडर है एक खजुरिया फिडर व बनकटा फिडर खजुरिया फिडर पिछले 24 घंटे से अधेरे मे डुबा हुआ है जिससे इस फिडर से जुडे 24 ग्राम सभा अधेरे मे है ।जबकि बनकटा फिडर शुक्रवार को चलता रहा शनिवार को सुबह 9 30 बजे ब्रेक डाउन हो गया इसके बन्द होने से लगभग 12 ग्राम सभा अधेरे मे डुब गया हैI दोनों पावर हाउस पर प्रशासन के लोग देख रहे है सभी लाइन मैन व कर्मचारी मोबाइल स्वीच आप कर हडताल का सर्मथन कर रहे है फरेंदा क्षेत्र मे कोई भी उधोग धन्धा प्रभावित नही है आनन्दनगर ग्रामीण व नगरीय पावर हाउस पर विडियो सच्चिदानन्द शुक्ल व नगर पंचायत के जेई सूर्य प्रताप सिंह नोडल अधिकारी के रुप मे सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक सिप्टवाइज डियुटी कर रहे है साथ मे भारी संख्या मे पुलिस दल मौजुद है विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए अग्निसमन दल मौजुद है ग्रामीण पावर हाउस पर एक अप्रेटर के अलावा कोई भी विद्युत कर्मचारी मौजुद नही है । वही नगरीय फिडर पर नोड़ल अधिकारी व पुलिस बल के अलावा कोई भी विद्युत कर्मी मौजुद नही है I

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने