आनन्दनगर,महराजगंज, शासन के मंशा के अनुरूप आयोजित होने महीने के प्रथम और तीसरे शनिवार को तहसील/समाधान दिवस का आज फरेंदा तहसील सभागार में जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील/समाधान दिवस आयोजित की गई। जिसमें 188फरियादियों ने, जमीन जायदाद,विजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, थाना सहित अन्य विभागों के मामलों की फरियाद की। मौके पर विभिन्न विभागों के आठ मामलों का निस्तारण कर शेष विभिन्न विभागों के 180 शिकायतों को निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया। फरियादी उषा देवी ने विपक्षी के खिलाफ कार्रवाई, हरिराम भूमि चिन्हित करने,जशमाती पैमाईश कराने, जर्नादन अवैध कब्जा हटाने व निकुंज दूबे ने टूयबेल के जेई के खिलाफ दी गई झूठी रिपोर्ट व कार्य के प्रति लापरवाही करने की शिकायत दर्ज कराई। आयोजित जिलास्तरीय तहसील/ समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ, उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा, तहसीलदार मजिस्ट्रेट फरेंदा रामानुज त्रिपाठी, नायब तहसीलदार फरेंदा रवि यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र, अधिक्षक बनकटी डॉ एमपी सोनकर, कोतवाल फरेंदा सत्येन्द्र कुमार राय सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी एवं फरेंदा सर्किल के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने