जौनपुर। एसडीएम बदलापुर का सराहनीय कार्य,14 वर्षों से लंबित वाद में दिया फैसला
बदलापुर,जौनपुर। तहसील बदलापुर अंतर्गत ग्राम लखनीपुर का एक बंटवारे का मामला तहसील में लगभग 14 वर्ष से लंबित था, जिसके कारण पक्षकार एक दशक से लगातार तहसील के चक्कर काट कर परेशान हो रहे थे और वाद में पारित स्थगन आदेश के कारण अपने ही घर में निर्माण या मरम्मत नहीं कर पा रहे थे।
इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसडीएम बदलापुर ऋषभ पुण्डीर ने दिन प्रतिदिन की कार्यवाही त्वरित रूप से करते हुए मामले का निस्तारण किया गया। गौरतब हो कि संबंधित वाद 2009 में वाद दर्ज हुआ था। दौरान मुकदमा मूल प्रतिवादी की मृत्यु भी हो चुकी थी। प्रारंभिक आदेश तत्कालीन उप जिलाधिकारी द्वारा जुलाई 2014 में पारित किया गया था, परंतु 4 महीने तक लेखपाल द्वारा फाट बनाकर दाखिल नहीं किया गया। स्पष्टीकरण मांगे जाने के उपरांत फाट दाखिल हुआ। वाद में कुछ पक्षकारों की मृत्यु हो जाने के कारण पुनः प्रारंभिक आदेश में संशोधन कर नया आदेश पारित किया गया, जिस पर पुनः फाट बनाकर प्रस्तुत किया गया। एक दशक से ज्यादा वाद के लंबित रहने के उपरांत वादी द्वारा प्रतिदिन सुनवाई कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसके सामने आते ही मामले का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया। इसके अलावा पक्षकारों द्वारा बताया गया कि विवाद के लंबित होने के कारण हुए कई वर्षों से अपनी भूमि पर निर्माण नहीं कर पा रहे हैं और तहसील के चक्कर काट काट कर परेशान हो गए हैं और प्रशासन से उनका विश्वास उठता जा रहा है। उक्त मामले में सभी लंबित कार्यवाही को तुरंत पूरा करते हुए दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं को सुनकर 27 फरवरी 2023 अंतिम आदेश पारित करें मामले का संपूर्ण निस्तारण किया गया।
plz sir give contact no...i want to send news .
जवाब देंहटाएंhindisamvad@gmail.com
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know