उतरौला के मोहल्ला रफी नगर स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी का 122वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ तीन मार्च को सुबह मज़ार शरीफ के गुश्ल के साथ होगा। दोपहर में लंगर खानी के बाद कमेटी अध्यक्ष महफूज़ गनी के ज़ेरे कयादत में गागर व चादर का जुलूस निकाला जाएगा । कमेटी अध्यक्ष महफूज गनी ने बताया कि उसी रात को तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इलाहाबाद के अहमदुलफत्ताह, डुमरियागंज के सद्दाम राही, बहराइच के जिया यजदानी, रहीम रजा व जीशान बलरामपुरी नातिया कलाम पेश करेंगे। कर्नाटक के मौलाना सादिक अली रजवी एवं मुफ्ती मसीहुद्दीन हशमति खिताब करेंगे। दूसरी रात कव्वाली का प्रोग्राम किया जाएगा जिसमें फैजाबाद के मुबारक अली, मसकनवा के राहत अली, गोंडा के दिलशाद वारसी, रेतवा गाढ़ा के अकबर ताज, एवं स्थानीय बड़कऊ कव्वाल अपना कव्वाली पेश करेंगे। तीसरे दिन सुबह कुल शरीफ के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know