लखनऊ में 1090 चौराहे पर पुलिस की दबंगई, ठेलेवाले को रोक बरसाया थप्पड़


              (गिरजा शंकर विद्यार्थी) 

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दरोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा जी एक ठेलेवाले को रोकर पीटते दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

अखिलेश ने साधा निशाना
इस वीडियो को लेकर योगी सरकार भी विपक्ष के निशाने पर आ गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए यूपी पुलिस और सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "देखो उप्र पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं 'अमृत-काल', क्या यही है उप्र में 'ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस' का प्रमाण।"
क्या बोली यूपी पुलिस
लखनऊ पुलिस ने अखिलेश के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वीडियो सुबह ढाई बजे का है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि 1090 चौराहे पर एक अनाधिकृत सेक्शन में ठेले लगे हुए थे। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस की एक मोबाइल टीम ने वहां का दौरा किया और विक्रेताओं को हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान उक्त कर्मी ने ये हरकत की है। उनके द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
किसने बनाया वीडियो
इस घटना के दौराम किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और पुलिस सवालों के घेरे में आ गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने