जौनपुर। 1051 दीपों से जगमगा उठा माँ काली चौरा माता मंदिर
दीपदान उत्सव में सम्मिलित हुए सैकड़ों श्रद्धालु,देवी गीत पर नृत्य करते नजर आए श्रद्धालु
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। गुडाहाई स्थित माँ काली चौरा माता मंदिर पर बुधवार को नवरात्रि के अष्टमी के दिन 1051 दीपों से समूचा मन्दिर परिसर जगमगा उठा। वहीं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुदेवी गीत पर नृत्य करते हुए माँ के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुंगराबादशाहपुर नगर के गुडाहाई मोहल्ले में स्थित मां काली चौरा माता मंदिर पर नवरात्रि के अष्टमी को दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 1051 दीपों की जगमगाती लौ से समूचा मन्दिर परिसर जगमगा उठा। दीपों से बने ओम, स्वस्तिक व माता की आकृति के बने हुए रंगोली पर जगमगाते हुए दीप प्रज्वलन से अद्भुत नजारा देखने और तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आएं।
उक्त दीपदान उत्सव में उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाले बच्चों तनु गुप्ता, प्रिया गुप्ता, महिमा व खुशी गुप्ता को भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलम गुप्ता व पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व पंडित पंकज मिश्रा ने विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने माता की पूजा अर्चना बाद माता की 101 दीपों से आरती की गई।
उसके माँ मुरादें पूरी कर दे हलवा पूरी बाटूंगी देवी गीत पर श्रद्धालु देर रात तक नृत्य करते रहे। इस दौरान जय माता दी व जय माँ काली के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। इस अवसर पर गुडाहाई मोहल्ले वालों सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know