औरैया // चिचौली स्थित 100 शैया जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी सस्ती दवाएं मिलेंगी अस्पताल में जल्द ही जन औषधि केंद्र खुलेगा अस्पताल प्रशासन ने लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर दिया है 100 शैया जिला अस्पताल में प्रतिदिन 600 से 700 मरीज पहुंचते हैं अस्पताल में जन औषधि केंद्र न होने पर मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर औषधि केंद्र का संचालन शुरू कराया जा रहा है मुख्य गेट से प्रवेश करते ही ओपीडी मुख्यद्वार के सामने इसका निर्माण कराया गया है अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं सीएमएस डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि इसके संचालन से अस्पताल से ही सस्ती दवाएं मिलेगी सरकार मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है और समय समय पर कई योजनाओं से लाभ पहुंचाया जा रहा है बताया कि जल्द ही लाइसेंस व स्वीकृति मिल जाएगी, जिसके बाद इसे चालू करा दिया जाएगा कक्ष व फर्नीचर आदि व्यवस्थाएं हो चुकी हैं एंटीबायोटिक से लेकर विटामिन तक होेंगे उपलब्ध जन औषधि केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को काफी सस्ती दर पर दवाएं दी जाए बुखार, सर्दी समेत तमाम प्रकार की बीमारियों की दवाएं सस्ती दर पर लोगों को उपलब्ध होंगी एंटीबायोटिक से लेकर विटामिन तक की दवाएं सस्ती दर पर उपलब्ध हो जाएंगी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दवाओं से भी आधे से भी कम दाम पर जन औषधि केंद्रों पर दवा उपलब्ध होगी ऐसे में इसका सीधा लाभ गरीब, मध्यम वर्ग के लोगों को होना तय है जन औषधि केंद्र से कोई भी व्यक्ति दवाओं का खरीद कर सकता है जो बिल्कुल सस्ती दर पर उपलब्ध होती है ऐसे में जरूरी है की लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीदकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
औरैया :- 100 शैया जिला अस्पताल में जल्द मिलेंगी सस्ती दवाएं।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know