01 मार्च से 16 मार्च तक प्रवर्तन की कार्यवाही से प्रदेश में
2161.90 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए
-अपर परिवहन आयुक्त
लखनऊः 20 मार्च, 2023
प्रदेश के परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 मार्च से 16 मार्च तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 11416 वाहनों का चालान किया गया तथा 3078 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 2161.90 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ संभाग में 622 वाहनों का चालान, 240 वाहनों को बन्द किया गया। इसी प्रकार अयोध्या संभाग में 160 वाहनों का चालान एवं 106 वाहनों को बन्द, गोंडा संभाग में 181 वाहनों का चालान एवं 170 वाहनों को बन्द, बस्ती संभाग में 97 वाहनों का चालान एवं 23 वाहनों को बन्द, कानपुर संभाग में 459 वाहनों का चालान एवं 141 वाहनों को बन्द, प्रयागराज संभाग में 456 वाहनों का चालान एवं 162 वाहनों को बन्द, बांदा संभाग में 465 वाहनों का चालान एवं 173 वाहनों को बन्द, बरेली संभाग में 1242 वाहनों का चालान एवं 174 वाहनों को बन्द, मुरादाबाद संभाग में 637 वाहनों का चालान एवं 120 वाहनों को बन्द, वाराणसी संभाग में 1385 वाहनों का चालान एवं 154 वाहनों को बन्द, गोरखपुर संभाग में 327 वाहनों का चालान एवं 36 वाहनों को बन्द, आजमगढ़ संभाग में 321 वाहनों का चालान एवं 59 वाहनों को बन्द, मीरजापुर संभाग में 193 वाहनों का चालान एवं 81 वाहनों को बन्द, मेरठ संभाग में 211 वाहनों का चालान एवं 49 वाहनों को बन्द, गाजियाबाद संभाग में 1042 वाहनों का चालान एवं 425 वाहनों को बन्द, सहारनपुर संभाग में 1969 वाहनों का चालान एवं 782 वाहनों को बन्द, अलीगढ़ संभाग में 302 वाहनों का चालान एवं 75 वाहनों को बन्द, झांसी संभाग में 208 वाहनों का चालान एवं 83 वाहनों को बन्द, आगरा संभाग में 1139 वाहनों का चालान एवं 125 वाहनों को बन्द किया गया।
परिवहन मंत्री के मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know