मीरजापुर में D.M को विशेष शक्तियां प्रदान कर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े जो भी पद खाली हैं उन्हें भरा जाएगा। आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। यह बात उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राही लाज सभागार में पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि जिले को नंबर एक जिला बनाया जाएगा। विकास, स्वास्थ्य, बिजली संबंधी जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा। सुविधाओं को चाक चौबंद किया जाएगा। योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों को मिले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व सभागार में आयोेजित बजट 2023-24 संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। अब नौकरी पेशा लोगों को 7 लाख रुपये सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
मीरजापुर जिले में D.M को विशेष शक्तियां प्रदान कर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े जो भी पद खाली हैं उन्हें भरा जाएगा।
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know