जलालपुर ,अंबेडकर नगर । कई चक्रों की वार्ता के बाद जलालपुर नगर पालिका के अड़ियल रवैए के चलते सफाई कर्मियों द्वारा 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति न बनने के चलते सफाई कर्मी आंदोलित हो गए।झाड़ू,ठेला समेत सफाई उपकरणों को रखकर नगर पालिका परिसर में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया । उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दे मामले को शांत कराया । शनिवार सुबह सफाई कर्मी संघ शाखा अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद परिसर में कार्य विरत होकर सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर धरना दे दिया। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों समेत सफाई कर्मियों ने एसडीएम की मौजूदगी में आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी और लिपिक राम प्रसाद पांडेय द्वारा जातिसूचक शब्दो के प्रयोग के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है बीते 4 साल से हम लोग परेशान हैं इनको हमारी समस्या नहीं दिख रही है।हयात मोहम्मद ने आरोप लगाया कि लिपिक रामप्रकाश पांडेय हड़ताल खत्म होने के बाद देख लेने की धमकी दे रहे हैं।
आक्रोशित सफाई कर्मियों के बीच पहुंच एसडीएम हरिशंकर लाल और नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी ने ईओ की मौजूदगी में सफाई कर्मियों से वार्ता की और समस्याओं को सुनकर ईओ को समस्या समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए।सफाई कर्मचारी संघ शाखा अध्यक्ष देवेश मिश्र संग वार्ता कर मांग पत्र के विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया।एसडीएम के पहुंचने और वार्ता के बाद आश्वासन मिलने पर अक्रोशित सफाई कर्मचारी शांत हुए।
सफाई कर्मचारी संघ शाखा अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि एसडीएम द्वारा मांगपत्र की मांगो पर कार्रवाई हेतु नगरपालिका को निर्देश दिया गया है।मौके पर कर्मचारी काम पर वापस लौट गए हैं।
नगर पालिका के अड़ियल रवैय से अजिज सफाई कर्मियों ने किया हड़ताल, मचा हड़कंप
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know