बलरामपुर//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर अवध प्रांत द्वारा स्थानीय एमएलके (पीजी) कालेज बलरामपुर में विद्यार्थी जिला सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया।
भावी नागरिक आज के युवा को देश के बेहतर भविष्य के रूप में निर्मित करने की कड़ी में एबीवीपी लगातार योगदान दे रहा है।
इसी उद्देश्य से यह संगठन देश के युवाओं को जोड़कर शिक्षा में आने वाली दिक्कतों को दूर करने विविध समसामयिक कार्यों से युवाओं को जोड़ना और हर तरह से आने वाली दिक्कत निवारण में छात्र छात्राओं की मदद करता रहा है।
विद्यार्थियों को समय समय पर जागरूकता के माध्यम से राष्ट्र के प्रति तैयार करना मुख्य उद्देश्य हैं
परिषद का उद्देश्य है नेशन फर्स्ट इसी को केंद्र में रख कर युवाओं को जोड़ा जा रहा है।और देश के विकास जागरूक करना होता है।
इसके संबंध में मुख्य अतिथि ने कहा की
युवा कल का नही आज का भविष्य है हमे युवाओं को केंद्र में रखकर ही देश के आगे बढ़ने की कल्पना करनी चाहिए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से हुआ।
मुख्य अतिथि जेपी पांडे प्राचार्य एम एल के पीजी कालेज ,मुख्य नियंता पी के सिंह,
आकाश प्रांत मंत्री ,आजाद प्रताप सिंह अध्यक्ष एबीवीपी,
शिव कुमार द्विवेदी,
अभिषेक प्रताप सिंह हाड़ा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने पाने विचार रखें।कार्यक्रम का संचालन एबीवीपी के कुशाग्र सिंह ने किया।
एबीवीपी के अंबुज भार्गव प्रस्ताव रखे इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण हो।
अनुष्का ने इसका समर्थन किया।वहीं साध्वी उपाध्याय ने सेटेलाइट सेंटर पर एक प्रस्ताव रखा।
अभिषेक हाड़ा ने एम एल के पीजी कालेज में विधि शास्त्र एवम कृषि विज्ञान जैसे तकनीकी शिक्षण की मांग का प्रस्ताव रखा।
इसका समर्थन संगठन की नंदिनी ने अनुमोदन किया।
कार्यक्रम के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्व श्री अमीर हसन के सुपुत्र सादिक हसन को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान
शिवाजी,अमन जी,समीर जी,रविंद्र ,सतीश जी ,हिमांशु जी,देवकुमार,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know