जौनपुर। लूट और चोरी की घटनाओं से दहशत

जौनपुर। जिले में आए दिन अपराधियों से मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में  गोली लगती जा रही है लेकिन लूट, चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही है इसकी वजह से लोगों को दहसत का माहौल है। चोरी और लूट की योजना बनाते अभियुक्त तो पकड़े जा रहे हैं लेकिन घटना को अंजाम देने बाद बदमाशों का फरार होना पुलिस सक्रियता पर सवाल बन जाता है।
          
ज्ञात हो कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर माडल स्कूल के पास गुरूवार की रात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सेउर गांव निवासी रविषंकर अपनी आभूषण की दुकान बन्द कर अपने भाई राजू व गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से घर जा रहे थे कि तीन बदमाशों ने उनकी बाइक में धक्का मार कर तीनों को गिरा दिया और असलहा दिखाकर रविशंकर से गहनों भरा बैग मारपीट कर छीन लिया तथा बाइक की चाभी और बैग लेकर फरारा हो गए। रविशंकर के अनुसार बैग में पचास ग्राम सोने और डेढ़ किलो चांदी के जेवर थे। सूचना देने पर पुलिस ने घेरेबन्दी किया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा। इसी प्रकार मुंगराबादशाहपुर थाना के निकटे आदर्श नगर कालोनी में गुरूवार की रात कुंडी तोड़ कर घुसे चोर 50 हजार नगदी सहित करीब आठ लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात उठा ले गए। आदर्श नगर कालोनी निवासी दीपक केशरी पुत्र कामता प्रसाद केशरी 16 फरवरी को दोपहर करीब 11बजे अपनी बहन के घर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगा कर सपरिवार प्रयागराज गए थे। रात में दरवाजे की कुंडी तोड़ कर घुसे चोरों ने इत्मीनान से पूरे घर को खंगाल डाला तथा आलमारी में रखे 50 हजार नगदी सहित करीब आठ लाख रुपए से अधिक के जेवरात भी उठा ले गए। इसी क्रम में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला मोहल्ले में बुधवार की रात चोर तनवीर हसन के घर से नकदी व जेवर समेत दस लाख से अधिक का सामान उठा ले गए। परिजनों को चोरी का पता सुबह उठने पर चला। घर से कुछ दूरी पर एक लावारिस बाइक भी खड़ी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की। चोर घर के पीछे से बाउंड्रीवाल पर चढ़कर घुसे और कमरे के खिड़की में लगे लोहे की जाली काटकर कमरे से बक्से व अटैची में रखा 65 हजार रुपये नकद, सोने व चांदी के जेवर और कीमती कपड़े भी उठा ले गए। भुक्तभोगी के अनुसार करीब दस लाख की चोरी हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने