*नाली निर्माण विवाद में प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई*

*अयोध्या*
रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिलखावां मजरे अंजनाई तारा में नाली निर्माण को लेकर उठे विवाद में प्रधान प्रतिनिधि की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। मामले में पुलिस ने  प्रधान प्रतिनिधि तहरीर पर करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।रविवार को रौनाही  थाने पर दी गई तहरीर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रोहन वर्मा का आरोप है कि वह जल निकासी के लिए अंजनाई तारा में नाली निर्माण करवा रहे थे। नाली निर्माण में बाधक बन कर कुछ लोग विवाद पर उतर आए और गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि को घेर कर करीब दर्जन भर लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शत्रोहन
वर्मा का कहना है कि वह जल निकासी की समस्या को लेकर नाली का निर्माण करवा रहे थे। इसकी जानकारी तहसील और पुलिस प्रशासन को भी थी। लेकिन विपक्षी 
शत्रोहन रावत, मनीराम और तिलकराम ने अपने साथियों से मिलकर नाली निर्माण का विरोध किया और उनकी पिटाई कर दी। पूंछे जाने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने