भाजपा जिलाकार्यसमिति बैठक का हुआ आयोजन 


बलरामपुर।  भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर की जिला कार्यसमिति उतरौला के चौधरी रामतीरथ पीजी महाविद्यालय इमिलिया बनघुसरा में सम्पन्न हुई। जिला कार्यसमिति बैठक में पार्टी के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सम्मिलित हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, बलरामपुर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, अध्यक्ष जिलापंचायत आरती तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप चंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यसमिति के प्रथम सत्र में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी का स्वागत किया और जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का आवाहन किया। द्वितीय सत्र में जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह द्वारा राजनैतिक प्रस्ताव को सभी के समक्ष रखा गया ।तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन की विचारधारा पर चलते हुए सतत् निष्ठा भाव से कार्य करते रहने का आवाहन किया। तृतीय सत्र में G-20 को लेकर जिला महामंत्री वरूण सिंह ने अपना विषय रखा सत्र में लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे ने लोकसभा प्रवास योजना को लेकर कार्ययोजना को लेकर सभी से चर्चा की । सदर विधायक पल्टूराम ने कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यसमिति में जो विषय रखें ग्रे उन विषयों पर सभी पार्टी पदाधिकारियों को कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं का धर्म है कि उन कार्यों से जनता को अवगत कराये जाने चाहिए।
 भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आगामी संगठनात्मक कार्यों को लेकर विषय रखा ।  सत्र में जिला आईटी टीम द्वारा सभी को सरल एप डाउनलोड कराया गया। उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कार्यसमिति में आते सभी जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने