जौनपुर। सेवानिवृत्ति पर होमगार्ड जवान को दी गई विदाई, थानाध्यक्ष ने की प्रशंसा
होमगार्ड के रिटायरमेंट पर भावुक हुआ पुरा थाना, फिल्म अभिनेता ने पैर छुकर लिया आशीर्वाद"
जौनपुर। जलालपुर थाने पर तैनात होमगार्ड जवान सत्यदेव दुबे के सेवानिवृत्ति होने पर बुद्घवार को जलालपुर थाना परिसर में प्रदीप दुबे अध्यक्ष होमगार्ड की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ व जलालपुर थानाध्यक्ष रमेश यादव रहे।
मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। सभी सरकारी कर्मी को कभी न कभी सेवानिवृत्त होना है। चन्दन ने सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान की कार्यो की जमकर सराहना किया। बताया यह परंपरा है कि 60 साल के बाद हर किसी को सेवानिवृत्त होना है। इस दौरान अभिनेता चन्दन सेठ व थानाध्यक्ष रमेश यादव ने सत्यदेव दुबे को फूल माला, शाॅल अंग वस्त्र, साइकिल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बृजभूषण उपाध्याय प्लाटून कमांडर, कृपाशंकर दुबे प्लाटून कमांडर, एसएसआई रामनिवास, एसआई रामदरस, ग्राम प्रधान श्रवण गुप्ता चिन्टु, धर्मेन्द्र सिंह, श्रवण दुबे, आनंद सिंह, सुनिल यादव, सतीश उपाध्याय, मो॰आजाद, अरविन्द सिंह, सुशील उपाध्याय, सुनिल मिश्रा, पंकज गुप्ता सहित थाना के सभी पुलिस कर्मी व चौकीदार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know