जौनपुर। विभिन्न क्षेत्रों मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
मुंगराबादशाहपुर। सीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी व मेघावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यू शक्ति कॉलेज के डायरेक्टर राजन सिंह व प्रबंधक सुषमा कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र व गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं में रागिनी, साक्षी ,परिधि, संध्या मौर्य, अनुराग सिंह, अंशुल सिंह, उज्जवल, रागिनी व अनुराग आदि ने स्मार्ट सिटी, विंडमिल हाइड्रोइलेक्ट्रिक, पावर प्लांट, सौरमंडल, सिस्टम एयर कूलर, घरेलू बिजली के उपकरण व वाटर साइकिल समेत कुल 50 मॉडल प्रदर्शित किए। अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए मॉडलों की प्रशंसा भी की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में सौम्या मौर्य, रागिनी, अनामिका, आयुष, श्रेयांश, अंजलि, ऋषि, लक्ष्मी, आदर्श, अवधेश व आलोक यादव आदि द्वारा खेलकूद, डांस, फैशन डिजाइनर, सोशल, वर्ल्ड बेस्ट टीचर झांसी की रानी तथा विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को विद्यालय प्रबंधक सुषमा कुशवाहा व डायरेक्टर राजन सिंह ने संयुक्त रूप से फील्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डायरेक्टर राजन सिंह ने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। प्रबंधक सुषमा कुशवाहा ने कहां कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस ना करें। विद्यालय प्रबंधक सुषमा कुशवाहा व प्रधानाचार्य ज्योति तिवारी ने बच्चों के प्रति उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर धनंजय दुबे, आशीष तिवारी, शिवांगी सिंह, चांदनी, सीमा, काजल व राजू पटेल आदि ने सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know