जौनपुर। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को 26 वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने स्वर्णपदक पाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया। 
         
दीक्षांत समारोह गुरुवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र की भूमिका में इंजीनियरिंग संस्थान के प्रो. बीबी तिवारी रहे। बुधवार को पूर्वाभ्यास में मा.राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो. वंदना राय ने किया। पूर्वाभ्यास की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुए। स्वर्ण पदक धारकों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए। संचालन प्रो अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह,  प्रो. अजय प्रताप सिंह,  प्रो. बी डी शर्मा,  प्रो. राम नारायण, प्रो. राजेश शर्मा,  प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. संदीप सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव, डा. लक्ष्मी मौर्य, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह, दीपक सिंह, डॉ. पी के कौशिक, श्याम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

11 बजे से शुरू होगा दीक्षांत समारोह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छब्बीसवां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में 23 फ़रवरी को होगा। इसके मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र होंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल करेंगी। 66 मेधावियों को राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा और इसके साथ ही 307 पीएच.डी.धारकों को उपाधि प्रदान करेंगी।विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए 10:50 बजे दिन में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल का आगमन  विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर होगा। इसके बाद 11.00 बजे से 1:30 बजे तक दिन में विश्वविद्यालय के  संगोष्ठी में आयोजित दीक्षांत समारोह में रहेंगीं। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति द्वारा जनसंचार विभाग के विद्यार्थी को अमर उजाला के नवोन्मेषक ‘‘अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक’’ भी प्रदान किया जाएगा। कक्षा 6 से 8 तक के राजकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किट वितरण राज्यपाल अपने हाथों से करेंगीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने