खेल स्पर्धा से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अपनी खेल प्रतिभाओ को प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा:- सांसद
राम कुमार यादव
बहराइच (ब्यूरो) जनपद के विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत सआदत इण्टर कालेज में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा के मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि बलहा कृपाराम वर्मा सहित अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर खेल का शुभारम्भ किया गया। स्पर्धा में दौड़, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक, बालिका 100 मीटर दौड़ में इरशाद व शमा, 200 मीटर में इरशाद व रहनुमा, 1500 मीटर में गयासुद्दीन व साधना, खो-खो टीम बालिका वर्ग सिधौरा, बालक वर्ग में घुरघुट्टा तथा कबड्डी एवं बालीबाल में उच्च प्राथमिक विद्यालय बलहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। योगासन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली दो बच्चियों को जिलाधिकारी ने नकद रूप से पुरस्कृत भी किया गयाlसांसद ने कहा खेल स्पर्धा से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी अपनी खेल प्रतिभाओ को प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे वे आगे चलकर जनपद प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि खेल से बच्चों में स्वस्थ्य शरीर व मस्तिष्क का विकास होता है। मेधावी बनने के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है कि फिट इण्डिया हिट इण्डिया इसी के अन्तर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन जनपद के विकास खण्डों में किया जा रहा है। सांसद सहित विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। सांसद खेल स्पर्धा उन बच्चों के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को ऊर्जा मिलता हैlइस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा विभा सचान प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ दूबे सहित शत्रोहन वर्मा, डीडी पटेल, यतीन्द्र नाथ द्विवेदी, जितेन्द्र नाथ पाठक, राहुल पाण्डेय, प्रदीप कुमार वर्मा, याशमीन बेगम, मनोज कुमार, अजय गुप्ता कुलदीप कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार चौधरी, साबित अली, संजय कुमार, मयंक, विजय कुमार मिश्र व शशिधर मिश्र ने किया। सांसद खेल स्पर्धा के दौरान अरूण कुमार गुप्ता, बेबी मालिक, श्वेता सिंह, कविता मिश्रा, रूचि चौधरी के द्वारा मनमोहक रंगोली उकेरी गयी। जबकि कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार पाण्डे द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know