अयोध्या।
भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 25 और 26 को। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों की मौजूदगी में होगी बैठक।राम जन्मभूमि परिसर के विश्वामित्र आश्रम में होगी बैठक। भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा बैठक की करेंगे अध्यक्षता। भगवान रामलला के मंदिर निर्माण की बाधाओं और प्रगति पर होगी चर्चा। राम मंदिर का परकोटा निर्माण और रामलला की अचल मूर्ति को लेकर बैठक में हो सकता है अहम फैसला। भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा पहुंचे अयोध्या। कल सुबह 10:00 बजे राम जन्मभूमि परिसर में शुरू होगी भवन निर्माण समिति की बैठक।
अयोध्या।
अखिलेश यादव को राम चरित्र मानस भेंट करने के लिए निकले तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रोका। मंदिर में किया नजरबंद। स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा लगातार रामचरितमानस को लेकर की जा रही टिप्पणी से आहत थे परमहंस आचार्य। सरयु की जलधारा में खड़े होकर किया सरयू का पूजन।मा सरयु से मांगा आशीर्वाद। अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे मां सरयू। धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ अखिलेश करें कार्रवाई दिखाएं पार्टी के बाहर का रास्ता। जगदगुरु परमहंस आचार्य। अखिलेश यादव को रामचरित्र मानस भेंट करने के लिए जा रहा था मुख्यालय। बताने जा रहा था कि राजनीतिक पार्टी का काम जनहित को देखना होता है धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी करना नहीं।धार्मिक ग्रंथ को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या लगातार कर रहे हैं अभद्र टिप्पणी। बड़ी बेशर्मी से अपने बयान पर है कायम।करता हूं स्वामी प्रसाद मौर्या को चैलेंज। अन्य ग्रंथों पर बोल कर दिखाएं स्वामी।महिलाओं पर हो रहा है हलाला के नाम पर अत्याचार उस पर बोलकर देखें ऐसा नहीं करेंगे।हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटकर अपनी तुच्छ राजनीति कर रहे हैं सिद्ध।अखिलेश से मुलाकात करके उनसे क्षमा मांगने के लिए कहूंगा। आज के बाद धार्मिक ग्रंथों पर उनकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति नहीं उठाएगा उंगली।अगर धार्मिक ग्रंथों का करेगे टिप्पणी तो किया जा पार्टी के बाहर।अगर ऐसा नहीं होता तो साधु संत धर्माचार्य समाजवादी पार्टी को राक्षसी पार्टी करेंगे घोषित-- जगत गुरु परमहंस आचार्य
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know