जौनपुर। शिक्षिका माधुरी जायसवाल को मिला ओवर अचीवर एवार्ड 

शिक्षण कौशल के लिए 23 बार उन्हें किया जा चुका है सम्मानित

 गदगद हैं इब्राहिमाबाद के छात्र व उनके अभिभावक

जौनपुर। जिले के सिकरारा ब्लाक क्षेत्र के इब्राहिमाबाद कंपोजित विद्यालय की शिक्षिका माधुरी जायसवाल ने अनेकों बार सम्मान प्राप्त कर सिर्फ क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का गौरव प्रदेश में बढ़ाया है। उनके शिक्षण कौशल से सिर्फ छात्र ही नहीं अभिभावक भी गदगद हैं।

अमेरिकी संस्था "सत्यमेव जयते यूएसए " जो भारत के सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों को आगे लाने के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करके उनकी मदद पिछ्ले कुछ वर्षों से लगातार करती आ रही है। जिससे उनका उत्साहवर्धन हो और वो अपना भविष्य संवार सकें तथा इन स्कूलों में अपनी मेहनत ,ईमानदारी से गरीब बच्चोॅ का भविष्य संवारने वाले बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित करती आई है। जिससे वो और बढ़िया कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें। संस्था के संस्थापक ओम वर्मा ने कहा कि हमें ऐसे अध्यापकों को आगे लाना चाहिए। जो सही अर्थों में सरकारी शिक्षा की बेहतरी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद की शिक्षिका माधुरी जायसवाल के अद्भुत विज्ञान शिक्षण कौशल को काफी समय से माॅनीटर करने और उनके कार्यों को देखने के उपरांत उनकी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए संस्था उन्हें "ओवर अचीवर एवार्ड "से सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव करती है। माधुरी ने कहा कि शिक्षा देना उनका पेशा नहीं बल्कि पैशन है और वो सदैव इसी प्रकार कार्य करती रहेंगी। बता दें कि उनकी इन्हीं कार्यशैली के चलते अब तक 23 बार सम्मानित किया जा चुका है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने