बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वित्तीय समावेशन महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वित्तीय समावेशन महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक व लखनऊ अंचल प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह के साथ साथ सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय, उप क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक रविकांत शर्मा, मुख्य प्रबंधक अकबरपुर विकास श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक मित्रों, बीसी सखियों व बीसी सुपर वाइजरो को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने जनपद मुख्यालय पर वित्तीय समावेशन महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बैंक मित्र, बीसी सखियां व बीसी सुपर वाइजरो ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि बीओबी के महाप्रबंधक व लखनऊ अंचल प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय, उप क्षेत्रीय प्रमुख कुंदन सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक रविकांत शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अंचल प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक मित्र व बीसी सखियां लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और नई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। ये हमारे बैंक के महत्वपूर्ण अंग है। बीसी सखियां अपने उत्कृष्ट कार्यों के बदौलत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के हाथो भी सम्मानित की जा चुकी हैं। ऐसी ही लगातार बेहतरीन कार्य करके आगे बढ़ते रहना है। क्षेत्रीय प्रमुख अरविंद पाण्डेय ने सभी बैंक मित्रों को बैंक के कार्यों में होने वाले परिवर्तन, टेक्नोलॉजी के साथ-साथ विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया। अन्य मुख्य अतिथियों के द्वारा बैंक मित्रों को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नया खाता खोलने व अन्य विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्र, बीसी सखियों व सुपरवाइजरो को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। टॉप 6 सुपरवाइजर विनीत, आनंद, अवधेश, विनय, प्रवीण, मनोज और बीसी सखी अनुपम, मनोरमा, रेखा, पूनम, लक्ष्मी, रंगीता, निशा, स्नेहा, किरण, नीलम, गीता, सुमन और बैंक मित्रों सुरेंद्र, राजेश, शेर बहादुर, उमेश कुमार व अन्य सैकड़ों लोगों को पुरस्कृत किया गया। अंचल प्रमुख द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान का भी निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य प्रबंधक विकास श्रीवास्तव द्वारा किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय से विकास, प्रिंस, प्रदीप सहित अन्य प्रबंधक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know