बलरामपुर//स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल और उनकी पत्नी लेडी पावेल के जन्मदिवस को जनपद बलरामपुर के परिषदीय विद्यालय में धूमधाम से चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लार्ड बेडेन पावेल के जीवनी और उनके द्वारा स्काउट गाइड की स्थापना के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्काउटिंग के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं कौशल विकास के साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया गया। चिंतन दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गंडास बुजुर्ग की गाइड के बच्चों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन एवं साहसिक क्रियाकलाप का प्रदर्शन किया गया। जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, मिशन शक्ति, सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध आदि गतिविधियों में प्रतिभाग किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलरामपुर देहात में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय स्थान पर जनक दुलारी एवं तृतीय स्थान पर महिमा वर्मा विजेता गाइड को जिला स्काउट मास्टर महमूदुल हक एवं जिला संगठन आयुक्त सिराजुल हक द्वारा प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया। कमपोजिट विद्यालय आदर्श में गाइड के बच्चों ने नारी शक्ति, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण जागरूकता आदि पर पोस्टर बनाकर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कमपोजिट विद्यालय मुजहनी में स्काउट दल के प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न विद्यालय के सलमा खान, अल्पना कुमारी, अतिया इरफाना, दीपक कुमार, अकील, शीरी हसन, अर्चना पांडे आदि ने विशेष भूमिका निभाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने