उत्तर प्रदेश,
 जनपद-महाराजगंज के अंतर्गत ग्राम -चौतरवा बरगदवा रामसहाय में कोटेदार के ऊपर लगाया ग्रामीणों ने  आरोप
चौतरवा के कोटेदार के द्वारा घटतौली किया जाता है कालाबाजारी घटतौली के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार,

 उप जिलाधिकारी  फरेंदा को
 कोटेदार द्वारा मानक के अनुसार राशन वितरण न करने घटतौली एवं कालाबाजारी करने के संबंध में ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी फरेंदा को दिया ज्ञापन,

 चौतरवा तहसील फरेंदा जनपद महाराजगंज राशन कार्ड धारकों को राशन लेने कोटेदार मोहम्मद उमर पुत्र स्वर्गीय मुर्तजा के दुकान पर गए थे वहां पर कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट पर 1 किलो राशन कम दिया जा रहा था ऊपर से घटतौली भी किया जा रहा था,
 जिसका मोहम्मद इसरार पुत्र मोहम्मद इसहाक ने व ग्रामीणों ने विरोध किया तो कोटेदार मोहम्मद उमर आपे से बाहर हो गया धमकी व गालियां देने लगा और धमकी व गाली देकर के भगा दिया और बोल मैं ऐसे ही वितरण करूंगा जिस को राशन लेना हो ले जिसको न लेना हो व ना ले उक्त कोटेदार दबंग किस्म का आदमी है गाली गलौज लोगों से मारपीट कर अपनी मनमानी से राशन वितरण करता है,
 विरोध करने पर जानमाल की धमकी देता है ज्यादातर राशन बचाकर ब्लैक मार्केट में भेजता है इसका आतंक पूरे गांव में है लोग जुबान खोलने से डरते हैं,


 कोटेदार की ईतनी दबंगई बढ़ गई है कि लोगों ने उपजिलाधिकारी फरेंदा को प्रार्थना पत्र देकर के न्याय की गुहार लगाई है!


       अफ़रोज़ अहमद,
राष्ट्रीय सुचना अधिकार मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन,
(वरिष्ठ महासचिव गोरखपुर मण्डल)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने