औरैया // फफूंद बाजार से घर जा रहे बाइक सवार युवक की वैन की जोरदार टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई अनियंत्रित होकर वैन पलटने से उसमें सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए उन्हें दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया फफूंद के जसा का पुरवा निवासी मूरतलाल का पुत्र देवेंद्र उर्फ छुन्ना (29) मजदूरी करता था शनिवार को वह बाइक से फफूंद बाजार में खरीदारी करने गया था बाजार से शाम को वापस घर जाते समय दिबियापुर फफूंद मार्ग पर स्थित भारती डिग्री कॉलेज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में टक्कर मार दी इससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में देवेंद्र व दिबियापुर के मकू गांव निवासी वैन सवार उमाशंकर, उसकी पत्नी प्रीती व गांव की रामप्यारी घायल हो गईं देवेंद्र हेलमेट नहीं लगाए था बल्कि बाइक पर टांगे था ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फफूंद थाने की पुलिस घायलों को दिबियापुर सीएचसी ले गई वहां पर डॉक्टर ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल व अन्य कागजात के आधार पर उसकी पहचान कर जानकारी परिजनों को दी फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं वैन व बाइक पुलिस कब्जे में है तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने