राजकुमार गुप्ता
मथुरा।। कोसीकलां, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ होने के दौरान तहसील छाता के कोसीकला के नंदगांव रोड स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज में प्रथम पाली हिंदी के पेपर देते वक्त कॉलेज के कक्ष संख्या 8 में कक्ष निरीक्षकों के द्वारा छात्र के स्थान पर दूसरे युवक को पकड़ लिया गया। जिसे प्रधानाचार्य के द्वारा सूचना देकर पुलिस को सौंपा गया। प्रधानाचार्य हेमंत कुमार ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ हुई थी। तभी पेपर पर छात्र के हस्ताक्षर करने की वजह पकड़े गए मुन्ना भाई ने अपने हस्ताक्षर कर दिए। जिस पर कक्ष निरीक्षकों को शक हुआ और पेपर कॉपी चेक करते वक्त पकड़ लिया। पकड़ा गया मुन्ना भाई आसिफ अपने चचेरे भाई साहिल के स्थान पर पेपर देने आया था।
गिरफ्तारी के बाद अन्य छात्रों में भय गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने का आदेश मिला हुआ है। जिसके चलते सभी परीक्षा केंद्रों में सतर्कता बरती जा रही है। पकड़े गए मुन्नाभाई आसिफ को लेकर हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार ने पुलिस को उचित कार्यवाही करने के लिए लिखित तहरीर दी है। इस मौके पर पुलिस ने मुन्ना भाई आसिफ को अपनी हिरासत में ले लिया है। कॉलेज में पकड़े गए मुन्नाभाई को लेकर अन्य छात्रों में भी भय का माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know