प्राचीन शिव मंदिर पर उपद्रव की आशंका में भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद
अंबेडकर नगर। जलालपुर के नारीपुर मेहनाजपुर गांव में प्राचीन शिव मंदिर के पास स्थित पोखरे पर हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर का ताला तोड़ने व महाशिवरात्रि के पर्व पर मेला लगवाने की घोषणा के बाद उपद्रव की आशंका में पुलिस सतर्क रही। शुक्रवार को शिव मंदिर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।उक्त गांव में शिव मंदिर के पास स्थित पोखरे की जमीन को लेकर माहौल गर्म बना हुआ हैं। शिव मंदिर में कई वर्षों से ताला बंद होने से हिंदू संगठनों में उबाल है। गत दिनों संगठनों द्वारा उक्त शिव मंदिर पर मेला लगवाने की घोषणा की गई थीजिससे अशांति कि आशंका में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को भारी पुलिस बल मौजूद रहा। क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस लगातार भ्रमण कर रही है। उक्त शिव मंदिर पर सीओ सिटी सुरेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर दीपक सिंह रघुवंशी, थानाध्यक्ष बेवाना राम नरेश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक बसखारी त्रिवेणी सिंह, एस एस आई अकबरपुर विवेक वर्मा, नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी, पर्याप्त पुलिस बल पीएससी, फायर व सम्मनपुर हल्का प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिला सिपाही मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know