गोंडा_कबाड़ की खरीदारी में एक ही नंबर की दो डीसीएम का उपयोग करने वाले व्यवसाई व चालक के साथ दोनों डीसीएम को हिरासत में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है। प्रकरण थाना मोतीगंज अंतर्गत पुलिस चौकी कहोबा क्षेत्र से जुड़ा है। यहां एक कबाड़ व्यवसाई कबाड़ की खरीदारी में एक ही कलर व एक ही नंबर की दो डीसीएम का उपयोग करके दुकानदारों को ठग रहा था। एक डीसीएम पर ठोस माल लोड करके धर्म कांटा कराने के नाम पर अलग भेज देता था। वहीं दूसरे डीसीएम पर हल्का माल पहले से लोड करके तैयार रखता था। जिसे धर्म कांटा भेजकर तौल कराते हुये उसकी पर्ची के अनुसार दुकानदार को रुपये का भुगतान करता था। गुरुवार को उपनिरीक्षक एसपी सिंह मय फ़ोर्स क्षेत्र भ्रमण पर थे। उसी बीच सूत्रों ने एक डीसीएम वीरेपुर चौराहे से निकलने की सूचना दी। उन्होंने मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच कर चालक सहित वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। उसके बाद दूसरे वाहन कि तलाश करने लगे। कुछ ही देर बाद महेवा गोपाल के पास से उसी नंबर की दूसरी डीसीएम को चालक सहित थाने ले आये। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि कबाड़ व्यवसाई व दोनों वाहन के साथ चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गोंडा_कबाड़ की खरीदारी में एक ही नंबर की दो डीसीएम का उपयोग करने वाले व्यवसाई व चालक के साथ दोनों डीसीएम को हिरासत में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है।
Prashantsurendramiehragonda
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know