लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर विद्युत सब स्टेशन इटईमैदा से विद्युत लाइन सब स्टेशन उतरौला के लिए एवं बदलपुर (आई.पी. डी.एस.) से बिजली आपूर्ति हेतु टुकड़ों में लगे केबिलों को हटाकर नई केबिल डालने, फीडरों की मरम्मत कराने एवं उतरौला टाउन में नंगे एवं जर्जर तारों को बदले जाने की मांग की है। लोकतंत्र सेनानी ने कहा कि
तहसील उतरौला प्रदेश की सबसे बड़ी व पुरानी तहसील होने के बाद भी विकास में अति पिछड़ा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण विद्युत सबस्टेशन का निर्माण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र इटईमैदा में करा दिया गया। बाढ आने पर 10 से 12 दिन तक लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रही और अभी भी आय दिन से 10 घण्टा किसी न किसी कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।
विद्युत सबस्टेशन इटईदा से उतरौला टाउन हेतु जो लाइन बनाई गई उसमें 6 -7 दुकड़ों में केबिल लगाकर ठेकेदारों ने भुगतान ले लिया, परन्तु यह बार-बार जल जाता है और विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। यही हाल बदलपुर (आई. पी. डी. एस) का है उसका भी केबल 6 -7 टुकड़ों में लगा हुआ है जो आये दिन खराब रहता है। सबस्टेशन बदलपुर (आईपीडीएस) एवं विद्युत सबस्टेशन उतरौला के फीडरों में लगने वाला कैपासिटर खराब होने के कारण वोल्टेज की दिक्कत हमेशा रहती है एवं फीडरों में अन्य खराबिया भी है।
पटेल नगर स्थित मदीना मस्जिद के पास लगे ट्रांसफार्मर के अत्यंत जर्जर एवं नंगे तार टूट कर गिर जाते हैं यस से विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहती है। इसके लिए डीपी एम ओ लगवाया जाए ताकि जिस जगह की विद्युत आपूर्ति बाधित हो वही की बिजली रोकी जाए और अन्य स्थानों की लाइट चालू रहे। मोहल्ला सुभाष नगर की भी यही दशा है। इस मोहल्ले में भी पुराने नंगे तारों को बदलकर के बिल लगवाया जाए। टाउन एरिया में जगह-जगह ढीला होकर लटक रहे केवल तारों को कसवाया जाए। उपरोक्त मांगे एक माह में पूरी ना होने पर आमरण अनशन एवं चक्काजाम की चेतावनी दी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know