औरैया // शहर से सटे गाँव भगौतीपुर स्थित शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई इसमें विद्यार्थियों ने ज्ञान विज्ञान के अद्भुत मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया विद्यार्थियों ने रासायनिक तत्वों के शब्दों में पिरोया हुआ गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया इसके बाद विज्ञान के महत्व को समझाते हुए अंधविश्वास दूर करने के लिए उस पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की
प्रदर्शनी में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने जल चक्र, ज्वालामुखी, हाइड्रोलिक क्रेन और न्यूटन के नियमों पर आधारित मॉडल बनाए साथ ही कई रासायनिक क्रियाओं से संबंधित गतिविधियों को भी प्रस्तुत किया कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने निद्रारोधी चश्मा, बिना तार के बिजली संचरण, सौर मंडल जैसे कार्यशील मॉडल पेश किए बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला ने सराहना की उन्होंने विद्यार्थियों से इसी तरह से अपनी ऊर्जा को सही दिशा में अग्रसर करते रहने की अपील की स्कूल प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम शेमफोर्ड स्कूल में विद्यार्थियों की प्रायोगिक दक्षता को भी निरंतर बेहतर करते हैं इसके पहले नए सत्र के शुभारंभ से पूर्व हवन पूजन किया गया इसमें आगामी परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षा करते हुए मां सरस्वती की वंदना एवं अर्चना की गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know