हिंदी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो रिपोर्ट
नीरज कुशवाहा 

 *बुंदेलखंड के महोबा जिले में उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह के जनपद महोबा मैं दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता मैं पत्रकारों के बीच बजट पर चर्चा की और बजट के बारे में विस्तृत जानकारी रखी और इसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए* 

*गौरतलब हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान स्वतंत्र प्रभार उद्यान राज्यमंत्री ने हाल में ही विस्तृत बजट को आम जनता के लिए बढ़िया बताया! यहां तक कि बजट पर उन्होंने विस्तार से खुलकर कहा कि किसानों के लिए यह बजट खुशहाली लाने वाला साबित होगा! वहीं उन्होंने कहां कि गरीबों से लेकर किसानों और व्यापारियों के प्रति जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह बहुत ही बढ़िया है साथ ही बजट की चर्चा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए जिसमें तमाम पत्रकारों ने कई सवाल दागे तो उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह तिलमिला गए! इसके बाद जैसे ही उद्यान विभाग के कर्मचारी से जुड़ा बड़ा मुद्दा पत्रकार बिहारीलाल गाडगे ने रखा सभा कक्ष में पूरी तरह सन्नाटा छा गया इसके साथ ही उद्यान विभाग प्रभार मंत्री इतने बड़े मामले की शिकायत को देखकर हक्का-बक्का रह गए, साथ ही मंत्री ने कार्यवाही के सवालों पर टाल मटोल तरीके से जवाब देने का प्रयास किया! इसके बाद सरकार की साख बचाने के लिए उन्होंने उद्यान विभाग के भ्रष्ट कर्मचारी सुलेमान खान के विरुद्ध शिकायत लेते हुए जल्दी ही कार्यवाही किए जाने की बात कही! प्रेस वार्ता के बाद मंत्री जी सीधे अंबे गेस्ट हाउस प्रस्थान कर गए! अंबे गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने बजट पर चर्चा की

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने